आज के Tense से जुड़े इस लेख में हम Past Tense के तीसरे प्रकार Past Perfect Tense के बारे में पढ़ेंगे।
इस लेख से पहले हमने Past Tense के दो प्रकार Simple Past Tense और Past Imperfect Tense के बारे में पढ़ चुके हैं।
अगर आपने अभी तक इन दोनों (2) प्रकार के टेन्सो के बारे नहीं पढ़ा है तो आप इसे भी पढ़ सकते हैं।
फ़िलहाल इस लेख में हम Past Perfect Tense का परिभाषा (Definition), पहचान, रूल्स (Formula) और उदाहारण (Examples) के बारे में पढ़ेंगे।
तो अब ज्यादा समय ना बर्बाद करते हुए हम Past Perfect Tense के बारे में पढ़ना शुरू करते हैं।
Past Perfect Tense in Hindi – पास्ट परफेक्ट टेंस इन हिंदी
Past Perfect Tense Definition in Hindi – Verb का वह रूप जिससे पता चलता है की कोई कार्य एक निश्चित पिछले समय तक पूरा किया जा चूका है उसे Past Perfect Tense में कहा जाता हैं।
Past Perfect Tense Definition in English – That form of a Verb that shows that an action has been completed up to a certain past time is called Past Perfect Tense.
पहचान:– हिंदी वाक्यों के मुख्य क्रिया के अंत में चूका था, चुकी थी, चुके थे, या था, ई थी, ये थे, इत्यादि लगा रहता हैं।
Structure / Formula / Rules –
S + had + v3 + O + other word + before + S + v2 + O + other word.
Past Perfect Tense Examples in Hindi to English –
- मेरे आने के पहले वह जा चूका था। – He had gone before I came.
- मेरे आने के पहले तुम जा चुके थे। – You had gone before I came.
- मेरे आने के पहले राम सो चूका था। – Ram had slept before I came.
- तुम्हारे आने के पहले श्याम जा चूका था। – Shyam had gone before You came.
- राम के आने के पहले श्याम खा चूका था। – Shyam had eaten before Ram came.
- मेरे आने के पहले वह अपना काम कर चूका था। – He had done his work before I came.
- घंटी बजने के पहले मैं स्कूल पहुंच चूका था। – I had reached school before the bell rang.
- हमलोगो को आने के पहले वह पटना जा चूका था। – He had gone to Patna before We came.
- डॉक्टर के आने के पहले मरीज मर चूका था। – The patient had died before the doctor came.
- पुलिस के आने के पहले चोर भाग चूका था। – The thief had fled away before the police came.
Final Thoughts –
तो दोस्तों आज के इस लेख में आपने पास्ट परफेक्ट टेंस के बारे में पढ़ा। आपको Past Perfect Tense के बारे में दी गयी यह जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी।
अब आप Past Tense का नेक्स्ट लेख में Past Perfect Continuous Tense के बारे में भी जरूर पढ़िए।
All Types of Past Tense in Hindi –