Future Perfect Continuous Tense in Hindi – नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आपका बहुत-बहुत स्वागत हैं। जिसमे आप Future Perfect Continuous Tense के बारे में पढ़ेंगे।
जिसमे हम इसकी परिभाषा (Definition), रूल्स (Rules) और उदाहरण (Examples) आदि के बारे पढ़ेंगे।
तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए सीधे पढ़ते हैं आज का विषय Future Perfect Continuous Tense in Hindi.
Future Perfect Continuous Tense in Hindi with Examples – फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस इन हिंदी
Future Perfect Continuous Tense Definition in Hindi – Verb का वह रूप जो दिखाता हैं की कोई कार्य भविश्व में किसी निश्चित समय तक जारी रहेगा, उसे Future Perfect Continuous Tense में कहा जाता हैं।
Future Perfect Continuous Tense Definition in English – That form of a verb that shows that action will continue up to a definite time in the future is said to be in the Future Perfect Continuous Tense.
पहचान:– हिंदी वाक्यों के मुख्य क्रिया के अंत में ता हुआ रहेगा, ती हुई रहेगी, ता रहेगा, ती रहेगी, ते रहोगे इत्यादि लगा रहता हैं।
तो दोस्तों अब हम Future Perfect Continuous Tense को बनाने का नियम (Rules या Formula) और Examples के बारे में जानते हैं।
Future Perfect Continuous Tense में भी सभी प्रकार के Future Tense की तरह सब्जेक्ट I और We के साथ shall का प्रयोग और बाकि सभी सब्जेक्ट्स के साथ will का प्रयोग किया जाता हैं।
1 . Affirmative Sentences Examples in Hindi and English
Rules / Formula – S + shall/will + have + been + v4 (v-ing) + O + other word.
Future Perfect Continuous Tense Examples Hindi to English –
- मैं पढता रहूँगा। – I shall have been reading.
- मैं खाता हुआ रहूँगा। – I shall have been eating.
- सीता गाती हुई रहेगी। – Sita will have been singing.
- हमलोग जाते हुए रहेंगे। – We shall have been going.
- वह सोता हुआ रहेगा। – He will have been sleeping.
- राम पढ़ाता हुआ रहेगा। – Ram will have been teaching.
- मैं इंतजार करता हुआ रहूँगा। – I shall have been waiting.
- रोहन रोता हुआ रहेगा। – Rohan will have been weeping.
- सोहन टहलती हुई रहेगी। – Sohan will have been walking.
- वह काम करता हुआ रहेगा। – He will have been doing work.
2 . Negative Sentences Examples in Hindi and English
Rules / Formula – S + shall/will + not + have + been + v4 (v-ing) + O + other word.
Future Perfect Continuous Tense Examples Hindi to English –
- मैं रोता हुआ नहीं रहूँगा। – I shall not have been weeping.
- आप खाते हुए नहीं रहेंगे। – You will not have been eating.
- वे लोग टहलते हुए नहीं रहेंगे। – They will not have been walking.
- आपलोग लिखते हए नहीं रहेंगे। – You will not have been writing.
- वह भीख माँगता हुआ नहीं रहेगा। – He will not have been begging.
- सुरेश सीखता हुआ नहीं रहेगा। – Suresh will not have been learning.
- मैं आपका इंतजार करता हुआ नहीं रहूंगा। – I shall not have been waiting.
- हमलोग गाना गाते हुए नहीं रहेंगे। – We shall not have been singing a song.
- वे लोग भोजन पकाते हुए नहीं रहेंगे। – They will not have been cooking food.
- गणेश तुम्हें पीटता हुआ नहीं रहेगा। – Ganesh will not have been beating you.
3 . Interrogative Sentences Examples in Hindi and English
Rules / Formula – Shall/Will + S + have + been + v4 (v-ing) + O + other word.
Future Perfect Continuous Tense Examples Hindi to English –
- क्या मैं पढता हुआ रहूँगा ? – Shall I have been reading?
- क्या तुम हँसते हुए रहोगे ? – Will you have been laughing?
- क्या गीता गाती हुयी रहेगी ? – Will Gita have been singing?
- क्या हमलोग रोते हुए रहेंगे ? – Shall We have been weeping?
- क्या आपलोग सोते हुए रहेंगे ? – Will you have been sleeping?
- क्या आप पढ़ते हुए नहीं रहेंगे ? – Will you not have been reading?
- क्या हमलोग जाते हुए नहीं रहेंगे ? – Shall We not have been going?
- क्या वे लोग टहलते हुए नहीं रहेंगे ? – Will they not have been walking?
- क्या आप लोग पढ़ते हुए नहीं रहेंगे ? – Will you not have been reading?
- क्या श्याम तुम्हें पीटता हुआ नहीं रहेगा ? – Will Shyam not have been beating you?
Final Thoughts –
तो दोस्तों आज के इस लेख में आपने Future Tense का आखिरी प्रकार Future Perfect Continuous Tense के बारे में जाना।
जिसमें हमने इसकी परिभाषा, नियम, उदाहरण आदि के बारे में पढ़ा। आपको आज का यह लेख Future Perfect Continuous Tense in Hindi जरूर पसंद आया होगा।
आप Future Tense से जुड़ी और बहुत साडी महत्वपूर्ण लेख हमारे द्वारा नीचे दिए गए Links पर Click करके पढ़ सकते हैं।
All Types of Future Tense in Hindi