Class 5 unseen passages are the most important part of your exam for higher scores. By reading the unseen passage for class 5 in Hindi, you will be able to write better answers in your exam and improve your reading ability.
Before attending the CBSE board exam, students who plan to score higher marks in class 5 should practice the unseen passage in class 5. For class 5 you need to solve the unseen passage in order to score more points.
The unseen passage in Hindi for class 5 with questions and answers is provided for you to improve your skills.
If you solve the passage, you will see some unseen passages for class 5 with MCQ questions. By solving them, you will become an expert and score high marks in your exam. The unseen passage for class 5 in English can also be practiced
When you have not seen the Unseen Passage in Hindi for class 5, don’t start writing the answer.
For those preparing for CBSE board exams, Apathit Gadyansh Class 5 is a great resource. CBSE CLASS 5 English Syllabus is much bigger and requires concentrated efforts from the student to succeed in the examinations. There are details for all chapters from the subjects in the Apathit Gadyansh Class 5 pdf. All assumptions and good judgment used in determining the conclusion are presented with each explanation. The students will be able to study and understand each concept even though they are preparing for the first time.
Class 5 Hindi Unseen Passage with Answers and Marking Scheme. Below we provide you with Hindi Passages for Class 5 so you can improve your preparation. In order to score good marks in the Class 5 Board exams, students can view the Class 5 Unseen Passage with answers.
Unseen Passage for Class 5 in Hindi
अपठित गद्यांश
उदासीनता का शाब्दिक अर्थ है – जो पढ़ाया नहीं जाता – जो पाठ्यक्रम से जुड़ा नहीं है और जो अचानक पढ़ने के लिए दिया जाता है। इसमें आपको पैसेज से जुड़े विभिन्न सवालों के जवाब देने के लिए कहा जाता है। अतः इस विषय में यह अपेक्षा की जाती है कि पाठक दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उससे संबंधित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में उसी परिच्छेद के आधार पर प्रस्तुत करें। पाठक को प्रश्नों का उत्तर अपनी भाषा शैली में देना होता है।
पाठक की व्यक्तिगत क्षमता और व्यक्त करने की क्षमता का आकलन अपठित अंशों को पढ़कर किया जाता है। अपठित का कोई विशिष्ट क्षेत्र नहीं है। विज्ञान कला साहित्य नागरिक शास्त्र या किसी भी विषय का उत्तर देने से मानसिक स्तर में वृद्धि होती है और अभिव्यक्ति की क्षमता में वृद्धि होती है।
अपठित परिच्छेदों को हल करने की विधि और विशेषताएं –
- 1. अपठित गद्यांश को दो बार मन में बहुत ध्यान से पढ़ना चाहिए।
- 2. गद्यांश को पढ़ते समय विशेष स्थानों को रेखांकित करना चाहिए।
- 3. अपठित गद्यांशों से प्रश्नों का उत्तर देते समय भाषा सरल, व्यावहारिक और उत्तर देने में आसान होनी चाहिए।
- 4. अपठित गद्यांश से संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्तर देते समय आपको अपने उत्तर की व्याख्या न्यूनतम शब्दों में करनी चाहिए।
- 5. शीर्षक लिखते समय संक्षिप्तता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
01 निम्नलिखित अपठित काव्यांश को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर दें:
रंग -बिरंगे फूल किसका मन नहीं मोह लेते I अर्थात फूल सभी को प्रिय होते हैं I जब कभी हम फूलों से भरे बगीचे के समीप से गुजर रहे होते हैं तो फूलों की सुगंध हमें बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर लेती है I फूलों को हम अन्य नामो से भी पुकारते हैं – पुष्प,सुमन, कुसुम एवं प्रसून आदि I इसी प्रकार फूल कई तरह के होते हैं जैसे- गुलाब, बेला,चमेली गेंदा आदि I फूल हमारे जीवन में अपना विशेष स्थान रखते हैं -जन्मोत्सव हो अथवा विवाह, पूजा का अवसर हो या किसी के स्वागत की तैयारी, किसी त्योहार पर रंगोली बनानी हो या भगवान के लिए माला अथवा गहने हमें फूलों की आवश्यकता होती है I क्या आप जानते हैं क़ि हम लोग जिस सुगन्धित इत्र का प्रयोग करते हैं वह भी फूलो से बनता है I गुलाब के फूलों का गुलकंद बनता है जो हमारे शरीर को ठंडक देता है I गुलाब के रस से गुलाब जल बनता है जो आँखों के लिए बड़ा लाभकारी है I
अपठित गद्यांश के आधार पर निम्न प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-
प्रश्न-1 – ऊपर लिखे अनुच्छेद को आप क्या नाम (शीर्षक) देना चाहेंगे?
उत्तर 1- मैं अनुच्छेद को “रंग -बिरंगे फूल” नाम (शीर्षक) देना चाहता हूँ।
प्रश्न-2- फूलों के कोई अन्य दो नाम लिखिए I
उत्तर-2-फूलों के कोई अन्य दो नाम “पुष्प और सुमन” हैं I
प्रश्न-3- फूलों को हम किस-किस उपयोग में लाते हैं?
उत्तर 3-रंगोली,इत्र,गुलाब जल,माला अथवा गहने, गुलकंद आदि बनाने के उपयोग में लाते हैं.
प्रश्न-4-गुलाब के फूल से क्या-क्या बनता है?
उत्तर 4-गुलाब के फूल से गुलाब जल,गुलकंद आदि बनता है.
प्रश्न -5-जो फूल आपको पसंद हो उसका नाम लिखिए I
उत्तर -5 मुझे गुलाब, बेला,चमेली आदि फूल पसंद हैं.
02 निम्नलिखित अपठित काव्यांश को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर दें:
ईश्वरचंद्र विद्यासागर बंगाल के प्रसिद्ध विद्वान थे| एक दिन रेलगाड़ी से कहीं से आ रहे थे| जब वे स्टेशन पर उतरे तो उन्होंने देखा कि एक नवयुवक स्टेशन पर खड़ा था और कुली-कुली पुकार रहा था| स्टेशन छोटा था इसलिए वहां कोई कुली नहीं था| ईश्वरचंद्र को यह देखकर आश्चर्य हुआ की युवक के पास भारी सामान नहीं था बल्कि एक छोटा सा सूटकेस था| युवक के पास पहुंचे और बोले लाइए आपका सामान उठा देता हूं| युवक यहां ईश्वरचंद्र विद्यासागर से ही मिलने आया था| ईश्वरचंद्र ने धोती कुर्ता पहन रखा था इसलिए युवक उन्हें पहचान न पाया स्टेशन से बाहर निकलने पर युवक ने उन्हें कुछ पैसे दिए मगर ईश्वरचंद्र ने नहीं दिए युवक को लगा शायद पैसे कम है इसलिए यह व्यक्ति उन्हें लेने से इंकार कर रहा है| उसने अधिक पैसे देने चाहे पर ईश्वरचंद्र बोले मैंने आपका सूटकेस पैसों के लिए नहीं उठाया| मैंने तो बस आपकी सहायता की है| अगले दिन युवक ईश्वरचंद से मिलने पहुंचा तो उन्हें देखकर हैरान रह गया उसे अपने पर बहुत शर्म आ रही थी उसने ईश्वरचंद जी के चरणों में गिरकर क्षमा याचना की ईश्वरचंद ने कहा बेटे प्रतिज्ञा करो कि भविष्य में अपना कार्य स्वयं करोगे|
अपठित गद्यांश के आधार पर निम्न प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-
(क) ईश्वरचंद्र कौन थे?
उत्तर– ईश्वरचंद प्रसिद्ध विद्वान थे|
(ख) ‘प्रसिद्ध’ शब्द में उपसर्ग है?
उत्तर– प्रसिद्ध शब्द में ‘प्र’ उपसर्ग है|
(ग) युवक वहां किससे मिलने आया था?
उत्तर– युवक वहां ईश्वरचंद्र विद्यासागर से मिलने आया था|
(घ) ईश्वरचंद्र ने युवक से क्या प्रतिज्ञा करवाई?
उत्तर– ईश्वरचंद्र ने युवक से प्रतिज्ञा करवाई की बेटे प्रतिज्ञा करो कि भविष्य में अपना कार्य स्वयं करोगे|
(ड़) ‘विद्वान’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप होगा?
उत्तर– विद्वान शब्द का स्त्रीलिंग रूप ‘विदुषी’ होगा|
03 निम्नलिखित अपठित काव्यांश को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर दें:
वर्तमान काल को विज्ञापन का युग माना जाता है| समाचार – पत्रों के अतिरिक्त रेडियो और टेलीविजन भी विज्ञापन के सफल साधन है| विज्ञापन का मूल उद्देश्य उत्पादक और उपभोक्ता में सीधा संपर्क स्थापित करना होता है| जितना अधिक विज्ञापन किसी पदार्थ का होगा, उतनी ही उसकी लोकप्रियता बढ़ेगी| इन विज्ञापनों पर धन तो अधिक व्यय होता है परंतु इसमें बिक्री बढ़ जाती है| ग्राहक जब इन आकर्षक विज्ञापनों को देखता है, तो वह उस वस्तु – विशेष के प्रति आकृष्ट होकर उस वस्तु को खरीदने के लिए बाध्य हो जाता है|
अपठित गद्यांश के आधार पर निम्न प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-
(क) वर्तमान युग में विज्ञापन के कौन-कौन से तीन साधन है?
उत्तर– वर्तमान युग में समाचार पत्र, रेडियो और टेलीविजन विज्ञापन के मुख्य साधन है|
(ख) उत्पादक विज्ञापनों पर धन व्यय क्यों करता है?
उत्तर– उत्पादक विज्ञापनों पर धन व्यय अपनी वस्तु की बिक्री बढ़ाने के लिए करता है|
(ग) विज्ञापनों का ग्राहक के ऊपर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर– ग्राहक उस वस्तु को देखकर आकर्षित हो जाता है और फिर उसे खरीदने के लिए बाध्य होता है|
(घ) ‘विज्ञापन’ शब्द में उपसर्ग क्या है?
उत्तर– ‘विज्ञापन’ शब्द में ‘वि’ उपसर्ग है|
(ड़) ‘बाध्य’ का क्या अर्थ है?
उत्तर– ‘बाध्य’ का अर्थ ‘मजबूर’ है|
04 निम्नलिखित अपठित काव्यांश को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर दें:
क्रिकेट एक घर के बाहर खेला जाने वाला खेल है जिसे खासतौर से बच्चे बहुत पसंद करते है और अपने युवा दिनों में एक अच्छा क्रिकेटर बनने का सपना देखते है। ये एक बड़े खुले मैदान में बल्ले और बॉल के इस्तेमाल से खेला जाता है। ये दो टीमों के मध्य खेला जाता है जिसमें 11-11 खिलाड़ी होते है। इसे एक 22 गज के लंबे आयताकार पिच के मैदान के एक केन्द्र में खेला जाता है। बल्लेबाजी करने के दौरान इसका इस्तेमाल बल्लेबाज रन लेने के लिये करता है और पारी के रुप में रन प्राप्त करने की कोशिश करता है।
दोनों टीमों में से एक टीम गेंदबाज और दूसरी टीम बल्लेबाज कहलाती है। बल्लेबाज का विकेट लेने के लिये गेंदबाज गेंद को बल्ले से दूर फेंकने का प्रयास करता है। एक बल्लेबाज़ तब तक बल्लेबाज़ी करता है जब तक वो कोई गलती करके आउट न हो जाए। जो कोई भी टीम बैटिंग शुरु करती है वो तब तक बैटिंग करती है जब तक कि उसके 10 बल्लेबाज़ आउट न हो जाए या 6 बॉल के ओवर के निश्चित संख्या पूरी न हो जाए।
अपठित गद्यांश के आधार पर निम्न प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-
(क) क्रिकेट कहा खेला जाता हैं ?
उत्तर – क्रिकेट घर के भर खेला जाना वाला खेल हैं |
(ख) क्रिकेट कितने खिलाड़ियों के बीच खेला जाता हैं ?
उत्तर – क्रिकेट में दो टीम होती हैं और दोनों टीमों में कुल 11 – 11 खिलाडी होते हैं|
(ग) बल्लेबाज कब तक बल्लेबाजी करता हैं?
उत्तर – बल्लेबाज तब तक बल्लेबाजी करता हैं, जब तक कि वह कुछ गलती कर के आउट न हो जाये |
(घ) क्रिकेट के खेल में एक टीम कब तक बैटिंग कर सकती हैं?
उत्तर – एक टीम तब तक बैटिंग कर सकती हैं जब तक कि जब तक कि उसके 10 बल्लेबाज़ आउट न हो जाए या 6 बॉल के ओवर के निश्चित संख्या पूरी न हो जाए।
(ड) गद्यांश का उचित शीर्षक|
उत्तर – ‘क्रिकेट कि दुनिया’
05 निम्नलिखित अपठित काव्यांश को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर दें:
एक गरीब किसान था जो एक छोटे से गाँव में रहता था। वह हर साल अपने जमीं पर खेती करता और चावल उगता। लेकिन इससे पहले कि वह फसल काट पाता, लुटेरे आ गए और फसलों को लूट लिया।
लुटेरे गांव के करीब एक जंगल में रहते थे। हर दिन, वे गाँव से बाज़ार तक जाने वाली सड़क पर छिप जाते थे।
वे ग्रामीणों की प्रतीक्षा में थे, जो अपनी फसलों को बिक्री के लिए बाजार में ले गए। जैसे ही ग्रामीण सड़क पर दिखाई दिए, लुटेरों ने उन पर हमला किया और उनकी सारी संपत्ति लूट ली।
अपठित गद्यांश के आधार पर निम्न प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-
(क) प्रत्येक कथन के लिए सही या गलत लिखें:
- गरीब किसान ने फसल अच्छी तरह से काट ली।
- डाकू सड़क पर छिप गए।
(ख) सही शब्दों का चयन करें और प्रत्येक वाक्य को पूरा करें:
- गरीब किसान छोटे से______में रहता था। (शहर, घर, जंगल, गांव)
- गाँव वालों के लिए लुटेरे______रहते थे। (उम्मीद, आशा, प्रतीक्षा में, सो गया)
(ग) निम्नलिखित के विपरीत अर्थ के शब्दों को लिखें:
- करीब
- गरीब
- छोटा
(घ) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
- ग्रामीण अपनी फसलों को बाजार में क्यों ले गए?
- उन्होंने अपनी सारी संपत्ति कैसे खो दी?
06 निम्नलिखित अपठित काव्यांश को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर दें:
भारत हमारी मातृभूमि है। हिमालय हमारे देश के उत्तर में हैं वे दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत हैं। बिहार हमारा राज्य है। पटना इसकी राजधानी है। गंगा भारत की सबसे बड़ी नदी है। गंगा के किनारे कई महान शहर हैं। भारत गांवों का देश है। ज्यादातर लोग गांवों में रहते हैं। भारत में कुछ बड़े शहर हैं। भारत में कलकत्ता एक बड़ा शहर है, पटना भी एक शहर है। यह कलकत्ता जितना बड़ा नहीं है।
अपठित गद्यांश के आधार पर निम्न प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-
(क) प्रत्येक कथन के लिए सही या गलत लिखें:
- पटना भारत का सबसे बड़ा शहर है।
- हिमालय हमारे देश के उत्तर में है।
(ख) सही शब्दों का चयन करें और प्रत्येक वाक्य को पूरा करें:
- भारत______का देश है। (शहर, गाँव, नदियाँ)
- ______भारत की सबसे बड़ी नदी है। (कोसी, गंडक, गंगा)
(ग) निम्नलिखित शब्दों के विपरीत शब्द लिखें।
- सबसे छोटा
- सबसे निचला
- दक्षिण
(घ) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
- आपकी मातृभूमि का नाम क्या है?
- विश्व के सबसे ऊँचे पर्वत कौन से हैं?
07 निम्नलिखित अपठित काव्यांश को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर दें:
कई साल पहले इलाहाबाद में लखी मल नाम का एक कंजूस था। उसके पास बहुत पैसा था लेकिन उसने कभी भी इसमें कोई खर्च नहीं किया। उसने कभी अच्छा खाना नहीं खाया और उसने कभी नए कपड़े नहीं खरीदे। उसके पास केवल एक जोड़ी जूते थे। गीली जमीन पर, उसने हमेशा उन्हें उतार दिया और अपनी जेब में डाल लिया।
लखी मल बहुत अमीर था, लेकिन वह खुश नहीं था। उसे और पैसे चाहिए थे। एक दिन एक आदमी उसके पास आया और कहा, “वाराणसी में करोरी मल नाम का एक अमीर आदमी है। वह हर दिन आपसे कम खर्च करता है और आपसे ज्यादा बचाता है। उसके पास जाओ और उसके शिष्य बनो।” लखी मल ने उस आदमी को धन्यवाद दिया और अगले दिन वह वाराणसी चला गया।
अपठित गद्यांश के आधार पर निम्न प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-
(क) प्रत्येक कथन के लिए सही या गलत लिखें:
- लखी मल बहुत अमीर आदमी था।
- करोरी मल इलाहाबाद में रहता था।
(ख) सही शब्दों का चयन करें और प्रत्येक वाक्य को पूरा करें:
- लखी मल ने कभी______नहीं खाया। (पके आम; अच्छा भोजन, ताजा केक)
- लखी मल____________चाहता था। (नए कपड़े, लाल जूते, अधिक पैसा)
(ग) गद्यांश से ढूंढ कर निम्नलिखित शब्दों के विपरीत शब्द लिखें।
- खराब
- सूखा
- गरीब
(घ) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
- किसके पास केवल एक जोड़ी जूते थे?
- हर दिन करोरी मल क्या करता था?
08 निम्नलिखित अपठित काव्यांश को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर दें:
मैं पुस्तक हूँ | मैं तुम्हारी अपनी पुस्तक हूँ | अगर तुम मुझसे प्यार करोगे तो बड़े बन जाओगे | मैं ज्ञान का भंडार हूँ | आदमी को आदमी मैंने बनाया हैं | आदमी पढ़ सकता है, पशु नहीं पढ़ सकते | मुझे ध्यान से पढने वाला ज्ञानी बन जाता हैं | मुझे प्रेम से पढ़ने वाला महान बन जाता हैं | इसीलिए मैं कहती हूँ की मुझे ध्यान से पढ़ा करो | मैं यह नहीं कहती की तुम खेला न करो | खेलना भी आवश्यक हैं पर पढ़ना उससे भी अधिक आवश्यक हैं |
अपठित गद्यांश के आधार पर निम्न प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-
(क) यह किसका चित्र है ?
- पुस्तक 2. कलम 3. आदमी
(ख) पुस्तक के ऊपर क्या लिखा है ?
- मैं राजा हूँ 2. मैं पुस्तक हूँ 3. मैं ज्ञानी हूँ
(ग) अगर तुम पुस्तक से प्यार करोगे तो क्या बन जाओगे ?
- अच्चे बन जाओगे 2. छोटे बन जाओगे 3. बड़े बन जाओगे
(घ) पुस्तक किसका भंडार है ?
- दया का भंडार 2. प्रेम का भंडार 3. ज्ञान का भंडार
(ड़) मनुष्य को आदमी किसने बनाया ?
- भगवान ने 2. पुस्तक ने 3. राजा ने
09 निम्नलिखित अपठित काव्यांश को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर दें:
कई लोग समझते हैं की अनुशासन और स्वतंत्रता में विरोध है, किन्तु वास्तव में यह भ्रम है । अनुशासन के द्वारा स्वतंत्रता छिन नहीं जाती ,बल्कि दूसरों की स्वतंत्रता की रक्षा होती है । सड़क पर चलने के लिए हम लोग स्वतंत्र हैं, हमें बायीं तरफ से चलना चाहिए किन्तु चाहें तो हम बीच में भी चल सकते हैं। इससे हम अपने ही प्राण संकट में डालते हैं, दूसरों की स्वतंत्रता भी छींनते हैं । विद्यार्थी भारत के भावी निर्माता हैं । उन्हें अनुशासन के गुणों का अभ्यास अभी से करना चाहिए, जिससे वे भारत के सच्चे सपूत कहला सकें ।
अपठित गद्यांश के आधार पर निम्न प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-
(क) उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।
उत्तर– अनुशासन और स्वतंत्रता
(ख) दूसरों की स्वतंत्रता की रक्षा किससे होती है?
उत्तर– दूसरों की स्वतंत्रता की रक्षा अनुशासन से होती है ?
(ग) भारत के सच्चे सपूत बनने के लिए विद्यार्थियों को कौन से गुणों का अभ्यास करना चाहिए?
उत्तर– भारत के सच्चे सपूत बनने के लिए विद्यार्थियों को अनुशासन के गुणों का अभ्यास करना चाहिए ।
(घ) विलोम शब्द लिखिए – स्वतंत्रता, सपूत
उत्तर– शब्द विलोम शब्द
स्वतंत्रता परतंत्रता
सपूत कपूत
(ड़) उपर्युक्त गद्यांश का सारांश लिखिए ।
उत्तर– अनुशासन ‘स्व’ और ‘पर’ की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए आवश्यक है। इससे अपने जीवन के साथ-साथ दूसरों का जीवन सुरक्षित होता है । अनुशासन के गुणों को आत्मसात करके ही विद्यार्थी सच्चे राष्ट्र निर्माता बन सकते है ।
10 निम्नलिखित अपठित काव्यांश को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर दें:
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इसके लिए मनुष्य को मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से दोनों ही प्रकार से स्वस्थ होना चाहिए । स्वस्थ मानसिकता ही स्वच्छ समाज को जन्म देती है। मनुष्य की शुध्द सोच नई खोजों को जन्म देती है । इसका असर केवल व्यक्ति विशेष पर ही नहीं वरन समाज, देश, जाति, सब पर समान रूप से पड़ता है और इसके लिए मनुष्य को पूर्णतया अपनी विचारधारा को विकसित करना होगा। पुरानी परंपराएँ एवं रूढ़ियों का त्याग करके नई विकास पध्दति को जन्म देना होगा।
अपठित गद्यांश के आधार पर निम्न प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-
(क) उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए ।
उत्तर– स्वस्थ मानसिकता
(ख) विलोम शब्द लिखिए – शुध्द , स्वच्छ
उत्तर– शब्द विलोम शब्द शुध्द अशुध्द , स्वच्छ अस्वच्छ
(ग) स्वस्थ मस्तिष्क के लिए क्या होना आवश्यक है ?
उत्तर– स्वस्थ मस्तिष्क के लिए स्वस्थ शरीर होना आवश्यक है ।
(घ) उपर्युक्त गद्यांश का सारांश लिखिए ।
उत्तर– स्वस्थ मानसिकता स्वच्छ समाज, नई सोच की जननी है । इसका प्रभाव व्यक्ति के साथ -साथ समाज, देश और जाति पर पड़ता है । इसके लिए व्यक्ति को रूढ़ियों का परित्याग कर अपनी सकारात्मक सोच को विकसित करना चाहिए ।
Various unseen passages are available for class 5 CBSE board exam preparation. We have also provided answers to all questions for each passage at the end.
To boost your performance, first, solve the above-unseen passage class 5 and compare your answer with their original answer.
Use a clock to track how long you are spending on solving the passage if you are taking too much time. Using this method, you can easily manage your time to solve the passage question. The unseen passage in English for class 5 can also be found there.
The Hindi Unseen Passage for Class 5 MCQ helps students to understand the questions asked on the board exam. Additionally, we offer sample papers, previous year question papers, NCERT solutions, and NCERT books for Class 5. Leave a comment in the box below if you have any questions about Hindi Passage for Class 5.
FAQ: Frequently Asked Questions-Unseen Passage for class 5
Q.1 How do I manage time in unseen passage for class 5?
Answer: Take a clock and set the time in which you should just complete all questions.If you can’t complete the passage in that time.don’t worry, find that part in which you take a long time to solve the question. By doing this, you can easily manage your time to solve the question of passage
Q.2: What is the difference between seen and unseen passage for class 5?
Answer: A Seen passage is a passage that you have already read and know what is in it.While in the unseen passage, you are not familiar with the passage and don’t know what is in it.
Q.3: How do we score high marks in unseen passage for class 5?
Answer: Study the question before reading the passage. After that, read the passage and highlight the word which you find related to the question and a line before that word and one after that. With this strategy, you will be able to solve most questions and score higher marks in your exam.
Q.4: What precaution should we take before writing the answer in the unseen passage for class 5 ?
Answer: Do not try to write the answer without reading the passage Read all the alternatives very carefully, don’t write the answer until you feel that you have selected the correct answer. Check your all the answers to avoid any mistake
Q.5: How will I prepare myself to solve the unseen passage for class 5?
Answer: In the Exam, you will be given a small part of any story and you need to answer them to score good marks in your score. So firstly understand what question is being asked. Then, go to the passage and try to find the clue for your question. Read all the alternatives very carefully. Do not write the answer until you feel that you have selected the correct answer.
Nice work but try more !!!!!!! Send stories to children to pp1 to class 12 some hard and some easy as well
But nice word and except more for you
And also post English stories as well.!!!!!!!!!!!! Nice work
ok…I will consider your advice