Unseen Passage for Class 5 in Hindi अपठित गद्यांश

Class 5 unseen passages (apathit gadyansh) are the most important part of your exam for higher scores. By reading the unseen passage for class 5 in Hindi, you will be able to write better answers in your exam and improve your reading ability.

Apathit Gadyansh Class 5 का पाठ्यक्रम बहुत बड़ा है और परीक्षाओं में सफल होने के लिए छात्र को केंद्रित प्रयासों की आवश्यकता होती है।

निष्कर्ष निर्धारित करने में प्रयुक्त सभी धारणाएँ और अच्छे निर्णय प्रत्येक स्पष्टीकरण के साथ प्रस्तुत किए जाते हैं। छात्र पहली बार तैयारी करते हुए भी प्रत्येक अवधारणा का अध्ययन और समझ सकेंगे।

Unseen Passage for Class 5 in Hindi

Unseen Passage for Class 5 in Hindi

01 निम्नलिखित अपठित गद्यांश को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर दें:

रंग -बिरंगे फूल किसका मन नहीं मोह लेते अर्थात फूल सभी को प्रिय होते हैं। जब कभी हम फूलों से भरे बगीचे के समीप से गुजर रहे होते हैं तो फूलों की सुगंध हमें बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। फूलों को हम अन्य नामो से भी पुकारते हैं – पुष्प,सुमन, कुसुम एवं प्रसून आदि।

इसी प्रकार फूल कई तरह के होते हैं जैसे- गुलाब, बेला,चमेली गेंदा आदि, फूल हमारे जीवन में अपना विशेष स्थान रखते हैं -जन्मोत्सव हो अथवा विवाह, पूजा का अवसर हो या किसी के स्वागत की तैयारी, किसी त्योहार पर रंगोली बनानी हो या भगवान के लिए माला अथवा गहने हमें फूलों की आवश्यकता होती है।

क्या आप जानते हैं क़ि हम लोग जिस सुगन्धित इत्र का प्रयोग करते हैं वह भी फूलो से बनता है। गुलाब के फूलों का गुलकंद बनता है जो हमारे शरीर को ठंडक देता है। गुलाब के रस से गुलाब जल बनता है जो आँखों के लिए बड़ा लाभकारी है।

अपठित गद्यांश के आधार पर निम्न प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-

प्रश्न-1 – ऊपर लिखे अनुच्छेद को आप क्या नाम (शीर्षक) देना चाहेंगे?

उत्तर 1- मैं अनुच्छेद को “रंग -बिरंगे फूल” नाम (शीर्षक) देना चाहता हूँ।

प्रश्न-2- फूलों के कोई अन्य दो नाम लिखिए I

उत्तर-2-फूलों के कोई अन्य दो नाम “पुष्प और सुमन” हैं I

प्रश्न-3- फूलों को हम किस-किस उपयोग में लाते हैं?

उत्तर 3-रंगोली,इत्र,गुलाब जल,माला अथवा गहने, गुलकंद आदि बनाने के उपयोग में लाते हैं.

प्रश्न-4-गुलाब के फूल से क्या-क्या बनता है?

उत्तर 4-गुलाब के फूल से गुलाब जल,गुलकंद आदि बनता है.

प्रश्न -5-जो फूल आपको पसंद हो उसका नाम लिखिए I

उत्तर -5 मुझे गुलाब, बेला,चमेली आदि फूल पसंद हैं.


02 निम्नलिखित अपठित गद्यांश को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर दें:

ईश्वरचंद्र विद्यासागर बंगाल के प्रसिद्ध विद्वान थे। एक दिन हम ट्रेन से कहीं से आ रहे थे. जब वे स्टेशन पर उतरे तो देखा कि एक युवक स्टेशन पर खड़ा है और कुली-कुली पुकार रहा है। स्टेशन छोटा था इसलिए वहाँ कोई कुली नहीं था।

ईश्वरचंद्र यह देखकर आश्चर्यचकित रह गए कि युवक के पास भारी सामान नहीं बल्कि एक छोटा सा सूटकेस था। वह युवक के पास पहुंचे और बोले, ‘लाओ, मैं तुम्हारा सामान उठा लूंगा।’ युवक यहां ईश्वरचंद्र विद्यासागर से मिलने आया था। ईश्वरचंद्र धोती-कुर्ता पहने हुए थे, इसलिए युवक उन्हें पहचान नहीं सके।

जब वह स्टेशन से बाहर आया तो युवक ने उसे कुछ पैसे दिए लेकिन ईश्वरचंद्र ने नहीं दिए। युवक ने सोचा कि शायद पैसे कम हैं, इसलिए यह व्यक्ति लेने से इनकार कर रहा है। वह और पैसे देना चाहता था लेकिन ईश्वरचंद्र ने कहा, मैंने पैसों के लिए आपका सूटकेस नहीं उठाया था।

मैंने तो बस आपकी मदद की. अगले दिन जब युवक ईश्वर चंद से मिलने गया तो वह उसे देखकर आश्चर्यचकित रह गया। उसे अपने आप पर बहुत शर्म आ रही थी। वह ईश्वरचंद के पैरों पर गिर पड़ा और माफी मांगी. ईश्वर चंद ने कहा, बेटा, वादा करो कि भविष्य में तुम अपना काम खुद करोगे।

अपठित गद्यांश के आधार पर निम्न प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-

(क) ईश्वरचंद्र कौन थे?
उत्तर– ईश्वरचंद प्रसिद्ध विद्वान थे|

(ख) ‘प्रसिद्ध’ शब्द में उपसर्ग है?
उत्तर– प्रसिद्ध शब्द में ‘प्र’ उपसर्ग है|

(ग) युवक वहां किससे मिलने आया था?
उत्तर– युवक वहां ईश्वरचंद्र विद्यासागर से मिलने आया था|

(घ) ईश्वरचंद्र ने युवक से क्या प्रतिज्ञा करवाई?
उत्तर– ईश्वरचंद्र ने युवक से प्रतिज्ञा करवाई की बेटे प्रतिज्ञा करो कि भविष्य में अपना कार्य स्वयं करोगे|

(ड़) ‘विद्वान’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप होगा?
उत्तर– विद्वान शब्द का स्त्रीलिंग रूप ‘विदुषी’ होगा|


Unseen Passage for Class 5 Hindi

03 निम्नलिखित अपठित गद्यांश को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर दें:

वर्तमान काल को विज्ञापन का युग माना जाता है। समाचार पत्रों के अलावा रेडियो और टेलीविजन भी विज्ञापन के सफल साधन हैं। विज्ञापन का मूल उद्देश्य उत्पादक और उपभोक्ता के बीच सीधा संपर्क स्थापित करना है।

किसी पदार्थ का जितना अधिक विज्ञापन होगा, उसकी लोकप्रियता उतनी ही अधिक बढ़ेगी। इन विज्ञापनों पर ज्यादा पैसा खर्च होता है लेकिन इससे बिक्री बढ़ जाती है। जब ग्राहक इन आकर्षक विज्ञापनों को देखता है तो वह उस विशेष वस्तु की ओर आकर्षित हो जाता है और उस वस्तु को खरीदने के लिए मजबूर हो जाता है।

अपठित गद्यांश के आधार पर निम्न प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-

(क) वर्तमान युग में विज्ञापन के कौन-कौन से तीन साधन है?
उत्तर– वर्तमान युग में समाचार पत्र, रेडियो और टेलीविजन विज्ञापन के मुख्य साधन है|

(ख) उत्पादक विज्ञापनों पर धन व्यय क्यों करता है?
उत्तर– उत्पादक विज्ञापनों पर धन व्यय अपनी वस्तु की बिक्री बढ़ाने के लिए करता है|

(ग) विज्ञापनों का ग्राहक के ऊपर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर– ग्राहक उस वस्तु को देखकर आकर्षित हो जाता है और फिर उसे खरीदने के लिए बाध्य होता है|

(घ) ‘विज्ञापन’ शब्द में उपसर्ग क्या है?
उत्तर– ‘विज्ञापन’ शब्द में ‘वि’ उपसर्ग है|

(ड़) ‘बाध्य’ का क्या अर्थ है?
उत्तर– ‘बाध्य’ का अर्थ ‘मजबूर’ है|


04 निम्नलिखित अपठित गद्यांश को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर दें:

क्रिकेट एक घर के बाहर खेला जाने वाला खेल है जिसे खासतौर से बच्चे बहुत पसंद करते है और अपने युवा दिनों में एक अच्छा क्रिकेटर बनने का सपना देखते है। ये एक बड़े खुले मैदान में बल्ले और बॉल के इस्तेमाल से खेला जाता है। ये दो टीमों के मध्य खेला जाता है जिसमें 11-11 खिलाड़ी होते है।

इसे एक 22 गज के लंबे आयताकार पिच के मैदान के एक केन्द्र में खेला जाता है। बल्लेबाजी करने के दौरान इसका इस्तेमाल बल्लेबाज रन लेने के लिये करता है और पारी के रुप में रन प्राप्त करने की कोशिश करता है।

दोनों टीमों में से एक टीम गेंदबाज और दूसरी टीम बल्लेबाज कहलाती है। बल्लेबाज का विकेट लेने के लिये गेंदबाज गेंद को बल्ले से दूर फेंकने का प्रयास करता है।

एक बल्लेबाज़ तब तक बल्लेबाज़ी करता है जब तक वो कोई गलती करके आउट न हो जाए। जो कोई भी टीम बैटिंग शुरु करती है वो तब तक बैटिंग करती है जब तक कि उसके 10 बल्लेबाज़ आउट न हो जाए या 6 बॉल के ओवर के निश्चित संख्या पूरी न हो जाए।

अपठित गद्यांश के आधार पर निम्न प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-

(क) क्रिकेट कहा खेला जाता हैं ?
उत्तर – क्रिकेट घर के भर खेला जाना वाला खेल हैं |

(ख) क्रिकेट कितने खिलाड़ियों के बीच खेला जाता हैं ?
उत्तर – क्रिकेट में दो टीम होती हैं और दोनों टीमों में कुल 11 – 11 खिलाडी होते हैं|

(ग) बल्लेबाज कब तक बल्लेबाजी करता हैं?
उत्तर – बल्लेबाज तब तक बल्लेबाजी करता हैं, जब तक कि वह कुछ गलती कर के आउट न हो जाये |

(घ) क्रिकेट के खेल में एक टीम कब तक बैटिंग कर सकती हैं?
उत्तर – एक टीम तब तक बैटिंग कर सकती हैं जब तक कि जब तक कि उसके 10 बल्लेबाज़ आउट न हो जाए या 6 बॉल के ओवर के निश्चित संख्या पूरी न हो जाए।

(ड) गद्यांश का उचित शीर्षक|
उत्तर – ‘क्रिकेट कि दुनिया’


05 निम्नलिखित अपठित गद्यांश को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर दें:

एक गरीब किसान था जो एक छोटे से गाँव में रहता था। वह हर साल अपने जमीं पर खेती करता और चावल उगता। लेकिन इससे पहले कि वह फसल काट पाता, लुटेरे आ गए और फसलों को लूट लिया।
लुटेरे गांव के करीब एक जंगल में रहते थे।

हर दिन, वे गाँव से बाज़ार तक जाने वाली सड़क पर छिप जाते थे। वे ग्रामीणों की प्रतीक्षा में थे, जो अपनी फसलों को बिक्री के लिए बाजार में ले गए। जैसे ही ग्रामीण सड़क पर दिखाई दिए, लुटेरों ने उन पर हमला किया और उनकी सारी संपत्ति लूट ली।

अपठित गद्यांश के आधार पर निम्न प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-

(क) प्रत्येक कथन के लिए सही या गलत लिखें:

  1. गरीब किसान ने फसल अच्छी तरह से काट ली।
  2. डाकू सड़क पर छिप गए।

(ख) सही शब्दों का चयन करें और प्रत्येक वाक्य को पूरा करें:

  1. गरीब किसान छोटे से______में रहता था। (शहर, घर, जंगल, गांव)
  2. गाँव वालों के लिए लुटेरे______रहते थे। (उम्मीद, आशा, प्रतीक्षा में, सो गया)

(ग) निम्नलिखित के विपरीत अर्थ के शब्दों को लिखें:

  1. करीब
  2. गरीब
  3. छोटा

(घ) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

  1. ग्रामीण अपनी फसलों को बाजार में क्यों ले गए?
  2. उन्होंने अपनी सारी संपत्ति कैसे खो दी?

अपठित गद्यांश कक्षा 5 हिंदी MCQ

06 निम्नलिखित अपठित गद्यांश को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर दें:

भारत हमारी मातृभूमि है। हिमालय हमारे देश के उत्तर में हैं वे दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत हैं। बिहार हमारा राज्य है। पटना इसकी राजधानी है। गंगा भारत की सबसे बड़ी नदी है।

गंगा के किनारे कई महान शहर हैं। भारत गांवों का देश है। ज्यादातर लोग गांवों में रहते हैं। भारत में कुछ बड़े शहर हैं। भारत में कलकत्ता एक बड़ा शहर है, पटना भी एक शहर है। यह कलकत्ता जितना बड़ा नहीं है।

अपठित गद्यांश के आधार पर निम्न प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-

(क) प्रत्येक कथन के लिए सही या गलत लिखें:

  1. पटना भारत का सबसे बड़ा शहर है।
  2. हिमालय हमारे देश के उत्तर में है।

(ख) सही शब्दों का चयन करें और प्रत्येक वाक्य को पूरा करें:

  1. भारत______का देश है। (शहर, गाँव, नदियाँ)
  2. ______भारत की सबसे बड़ी नदी है। (कोसी, गंडक, गंगा)

(ग) निम्नलिखित शब्दों के विपरीत शब्द लिखें।

  1. सबसे छोटा
  2. सबसे निचला
  3. दक्षिण

(घ) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

  1. आपकी मातृभूमि का नाम क्या है?
  2. विश्व के सबसे ऊँचे पर्वत कौन से हैं?

ये भी देखें –

Samvad Lekhan In Hindi For Class 5

Unseen Poems for Class 5 Hindi


07 निम्नलिखित अपठित गद्यांश को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर दें:

कई साल पहले इलाहाबाद में लखी मल नाम का एक कंजूस था। उसके पास बहुत पैसा था लेकिन उसने कभी भी इसमें कोई खर्च नहीं किया। उसने कभी अच्छा खाना नहीं खाया और उसने कभी नए कपड़े नहीं खरीदे। उसके पास केवल एक जोड़ी जूते थे। गीली जमीन पर, उसने हमेशा उन्हें उतार दिया और अपनी जेब में डाल लिया।

लखी मल बहुत अमीर था, लेकिन वह खुश नहीं था। उसे और पैसे चाहिए थे। एक दिन एक आदमी उसके पास आया और कहा, “वाराणसी में करोरी मल नाम का एक अमीर आदमी है। वह हर दिन आपसे कम खर्च करता है और आपसे ज्यादा बचाता है। उसके पास जाओ और उसके शिष्य बनो।” लखी मल ने उस आदमी को धन्यवाद दिया और अगले दिन वह वाराणसी चला गया।

अपठित गद्यांश के आधार पर निम्न प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-

(क) प्रत्येक कथन के लिए सही या गलत लिखें:

  1. लखी मल बहुत अमीर आदमी था।
  2. करोरी मल इलाहाबाद में रहता था।

(ख) सही शब्दों का चयन करें और प्रत्येक वाक्य को पूरा करें:

  1. लखी मल ने कभी______नहीं खाया। (पके आम; अच्छा भोजन, ताजा केक)
  2. लखी मल____________चाहता था। (नए कपड़े, लाल जूते, अधिक पैसा)

(ग) गद्यांश से ढूंढ कर निम्नलिखित शब्दों के विपरीत शब्द लिखें।

  1. खराब
  2. सूखा
  3. गरीब

(घ) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

  1. किसके पास केवल एक जोड़ी जूते थे?
  2. हर दिन करोरी मल क्या करता था?

अपठित गद्यांश कक्षा 5 हिंदी

08 निम्नलिखित अपठित गद्यांश को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर दें:

मैं एक किताब हूं. मैं आपकी अपनी किताब हूं. यदि तुम मुझसे प्रेम करो तो तुम महान बन जाओगे। मैं ज्ञान का भंडार हूं. मैंने मनुष्य को मनुष्य बनाया है। मनुष्य पढ़ सकता है, जानवर नहीं पढ़ सकते। जो मुझे ध्यान से पढ़ता है वह बुद्धिमान हो जाता है।

जो मुझे प्रेम से पढ़ता है, वह महान हो जाता है। इसलिए मैं आपसे कहता हूं कि आप मुझे ध्यान से पढ़ें। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आपको नहीं खेलना चाहिए. खेलना भी ज़रूरी है लेकिन पढ़ना उससे भी ज़्यादा ज़रूरी है।

अपठित गद्यांश के आधार पर निम्न प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-

(क) यह किसका चित्र है ?

  1. पुस्तक 2. कलम 3. आदमी

(ख) पुस्तक के ऊपर क्या लिखा है ?

  1. मैं राजा हूँ 2. मैं पुस्तक हूँ 3. मैं ज्ञानी हूँ

(ग) अगर तुम पुस्तक से प्यार करोगे तो क्या बन जाओगे ?

  1. अच्चे बन जाओगे 2. छोटे बन जाओगे 3. बड़े बन जाओगे

(घ) पुस्तक किसका भंडार है ?

  1. दया का भंडार 2. प्रेम का भंडार 3. ज्ञान का भंडार

(ड़) मनुष्य को आदमी किसने बनाया ?

  1. भगवान ने 2. पुस्तक ने 3. राजा ने

Unseen passage for class 5 in hindi mcq

09 निम्नलिखित अपठित गद्यांश को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर दें:

कई लोग समझते हैं की अनुशासन और स्वतंत्रता में विरोध है, किन्तु वास्तव में यह भ्रम है । अनुशासन के द्वारा स्वतंत्रता छिन नहीं जाती ,बल्कि दूसरों की स्वतंत्रता की रक्षा होती है।

सड़क पर चलने के लिए हम लोग स्वतंत्र हैं, हमें बायीं तरफ से चलना चाहिए किन्तु चाहें तो हम बीच में भी चल सकते हैं। इससे हम अपने ही प्राण संकट में डालते हैं, दूसरों की स्वतंत्रता भी छींनते हैं । विद्यार्थी भारत के भावी निर्माता हैं । उन्हें अनुशासन के गुणों का अभ्यास अभी से करना चाहिए, जिससे वे भारत के सच्चे सपूत कहला सकें ।

अपठित गद्यांश के आधार पर निम्न प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-

(क) उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।
उत्तर– अनुशासन और स्वतंत्रता

(ख) दूसरों की स्वतंत्रता की रक्षा किससे होती है?
उत्तर– दूसरों की स्वतंत्रता की रक्षा अनुशासन से होती है ?

(ग) भारत के सच्चे सपूत बनने के लिए विद्यार्थियों को कौन से गुणों का अभ्यास करना चाहिए?
उत्तर– भारत के सच्चे सपूत बनने के लिए विद्यार्थियों को अनुशासन के गुणों का अभ्यास करना चाहिए ।

(घ) विलोम शब्द लिखिए – स्वतंत्रता, सपूत
उत्तर– शब्द विलोम शब्द
स्वतंत्रता परतंत्रता
सपूत कपूत

(ड़) उपर्युक्त गद्यांश का सारांश लिखिए ।
उत्तर– अनुशासन ‘स्व’ और ‘पर’ की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए आवश्यक है। इससे अपने जीवन के साथ-साथ दूसरों का जीवन सुरक्षित होता है । अनुशासन के गुणों को आत्मसात करके ही विद्यार्थी सच्चे राष्ट्र निर्माता बन सकते है ।


10 निम्नलिखित अपठित गद्यांश को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर दें:

स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इसके लिए मनुष्य को मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से दोनों ही प्रकार से स्वस्थ होना चाहिए। स्वस्थ मानसिकता ही स्वच्छ समाज को जन्म देती है। मनुष्य की शुध्द सोच नई खोजों को जन्म देती है।

इसका असर केवल व्यक्ति विशेष पर ही नहीं वरन समाज, देश, जाति, सब पर समान रूप से पड़ता है और इसके लिए मनुष्य को पूर्णतया अपनी विचारधारा को विकसित करना होगा। पुरानी परंपराएँ एवं रूढ़ियों का त्याग करके नई विकास पध्दति को जन्म देना होगा।

अपठित गद्यांश के आधार पर निम्न प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-

(क) उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए ।
उत्तर– स्वस्थ मानसिकता

(ख) विलोम शब्द लिखिए – शुध्द , स्वच्छ
उत्तर– शब्द विलोम शब्द शुध्द अशुध्द , स्वच्छ अस्वच्छ

(ग) स्वस्थ मस्तिष्क के लिए क्या होना आवश्यक है ?
उत्तर– स्वस्थ मस्तिष्क के लिए स्वस्थ शरीर होना आवश्यक है ।

(घ) उपर्युक्त गद्यांश का सारांश लिखिए ।
उत्तर– स्वस्थ मानसिकता स्वच्छ समाज, नई सोच की जननी है । इसका प्रभाव व्यक्ति के साथ -साथ समाज, देश और जाति पर पड़ता है । इसके लिए व्यक्ति को रूढ़ियों का परित्याग कर अपनी सकारात्मक सोच को विकसित करना चाहिए।

FAQ

स्वस्थ मस्तिष्क के लिए क्या होना आवश्यक है ?

स्वस्थ मस्तिष्क के लिए स्वस्थ शरीर होना आवश्यक है।

दूसरों की स्वतंत्रता की रक्षा किससे होती है?

दूसरों की स्वतंत्रता की रक्षा अनुशासन से होती है।

अगर तुम पुस्तक से प्यार करोगे तो क्या बन जाओगे ?

अच्चे बन जाओगे 2. छोटे बन जाओगे 3. बड़े बन जाओगे

Share This Article

2 thoughts on “Unseen Passage for Class 5 in Hindi अपठित गद्यांश”

  1. Nice work but try more !!!!!!! Send stories to children to pp1 to class 12 some hard and some easy as well
    But nice word and except more for you
    And also post English stories as well.!!!!!!!!!!!! Nice work

    Reply

Leave a Comment