सूर्य की किरण कविता हिंदी में – Sury Ki Kiran Kavita in Hindi

सूर्य की किरण कविता – Short Poem in Hindi

बारिश की बूंदें गिरती हैं झूम के,
पृथ्वी को छूने को तरसती हैं ये बूंदें।

गड़गड़ाती है भूमि की गोद में जल से प्यासी,
बारिश का गीत लेकर आती है विरासत की यादें।

रिमझिम के सुरों में डूब जाता है मन का रंग,
बारिश का गीत देता है सुख-दुख की संगीत।

बूंदों का नृत्य करती है हर पौधे में जगाया हुआ,
बारिश का गीत बहाता है प्रकृति की निर्मल भाषा।

हर मन को छू लेती हैं बारिश की मिठासी बूंदें,
बारिश का गीत सुनते हैं हम हर पल जब हम उनके पास जाते हैं।

बारिश का गीत है प्रकृति का स्वर,
इसे सुनकर जीवन में बहाते रहें, प्रकृति का संगीत सुनते रहें।

Share This Article

Leave a Comment