हवा की महक कविता – Short Poem in Hindi
हवा की महक सुनो, घुलती है जहां,
पुष्पों की सुगंध से भरी है यह जमीं।
मुस्कान से फूलों की हंसी चमकती है,
हवा की महक में रंगी हुई ज़िंदगी रहती है।
वादियों की सुरीली हवा ले आती है शांति,
हवा की महक सुनाती है स्वतंत्रता की कहानी।
चंचलती हवा बताती है यह बातें अनजाने लोगों को,
हवा की महक में छिपा हैं अपार प्रेम की कहानी।
स्वच्छ हवा में मेहनती हैं परियों के आंगन,
हवा की महक लेकर आती है खुशियों की बरसात।
हवा की महक सुनो, बसे हैं यहाँ खुशबूओं के राजा,
इसे जीवन में महसूस करो, खुशियों से भरो अपना समां।