इस पोस्ट मे आपको मैने Chalo Aage Badhen Short Poem Hindi मे दिया है। जिसको आप पढ़ सकते है तथा अच्छे से याद भी करें, सभी बच्चे।
Table Of Contents
चलो आगे बढ़ें कविता हिंदी में
चलो आगे बढ़ें, नयी दिशा में बढ़ें,
मुश्किलों का सामना करें, नयी ऊँचाई पाएं।
जीवन की यात्रा में आगे बढ़ें,
बाधाओं को पार करें, सफलता प्राप्त करें।
हो जाएं निरंतर प्रयासी, उद्यमी,
चुनौतियों को स्वीकारें, विजयी बनें।
चलो आगे बढ़ें, नयी ऊँचाइयों को छूंएं,
आवश्यकताओं के सामर्थ्य को प्रदर्शित करें।
धैर्य और समर्पण से जीवन को नवीनता दें,
स्वप्नों को पूरा करें, अपनी महिमा बनाएं।
चलो आगे बढ़ें, नये सफर में निखरें,
खुद को पहचानें, नयी पहचान बनाएं।
जीवन की मधुरता को अनुभव करें,
चलो आगे बढ़ें, नयी उच्चताओं पर चढ़ें।
चलो आगे बढ़ें कविता Image
Hindidp ने आप के लिए प्रेरणादायक छोटी सी कविताएं के कुछ लिस्ट बनाया है की आपको बहुत पसंद आयंगे!